मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक जाकिर हुसैन के द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्ट-एजाज अहमद के साथ मु० सरफराज

उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से है जहा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म दिवस के अवसर पर व बाल दिवस के अवसर पर ग्राम सभा सवरुबांध ब्लॉक दुबहड़ बलिया जिले मे कुछ अलग अंदाज में बच्चों में केक काट कर किताब कॉपी कलम वितरण किया गया और बाल दिवस बच्चों में मनाया गया जिससे बच्चे पढ़े लिखे और देश को तरक्की की राह पर ले जाएं जाकिर हुसैन ने कहा कि बच्चे इस देश के भविष्य हैं और यह भी पंडित जवाहरलाल नेहरू का भी यही मानना था और उन्हें भी बच्चों से अत्यधिक प्रेम और लगाव था और बच्चे भी उन्हें प्रेम से जवाहरलाल नेहरू को चाचा नेहरू कहके पुकारते थे इस दौरान इस कार्यक्रम में फरियाद खान अब्दुल शहीद शिफा परवीन जमशेद शेख जिया उल हक शेख बबलू शेख समीर आदिल साजिद अलीशा शेख आहिल व अन्य लोग मौजूद रहे