(आजमगढ़): एक तरफ स्वच्छता को लेकर सरकार तमाम कोशिशे से कर रही हैं। लोग भी जागरूक हो रहे हैं। लेकिन बाजार में स्वच्छता अभियान बेअसर है। जाम पड़ी नाली, सड़क पर फैला गंदा पानी बाजार की पहचान बनता जा रहा है। लोग इससे बेहद परेशान हैं। लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस समस्या पर नहीं है। विकासखंड पवई के पवई बाजार में पवई – माहुल रोड पर जल निकासी के लिए बनी नाली जाम होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे बाजार में संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। बाजार वासियों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों से नाली की सफाई करने की मांग की गई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। सड़क के किनारे नाली बनाई गई है। इंटरलॉकिंग के ऊपर से पानी बह रहा है। गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बाजार निवासी जयप्रकाश सिंह, अशोक सिंह, श्यामू , विनय सिंह,अंकित,बलराम,इन्द्रजीत, दीपक, अर्जुन, निखिल, पंकज आदि लोगों का आरोप है कि पिछले कई साल से नाली की सफाई नहीं कराई गई है। जिसके कारण नाली का गंदा पानी इंटरलॉकिंग के ऊपर से बह रहा है। जिससे आसपास के आधा दर्जन घरों के सामने से गंदा पानी बह रहा है। यही हाल पवई – कलान मार्ग पर देसी शराब ठेके के पास का भी है। वहीं क्षेत्र के सुम्हाडीह बाजार में भी सड़क के किनारे बनी नाली जाम है। जिससे बाजार वासियों को संक्रामक रोग फैलने का डर सता रहा है। लोगों का कहना है कि बाजार में बेहतर बुनियादी सुविधा देने के दावे फेल हो चुके हैं। इस संबंध में एडीओ पंचायत राममिलन ने बताया जल्द से जल्द सफाई कर्मियों की टीम बनाकर नाली के साथ ही मार्ग पर फैले पानी की साफ सफाई कराई जाएगी।