एक्सपायर कुल्फी खाने से 30 से अधिक भेड़ों की मौत

मऊ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक्सपायर कुल्फी खाने से 30 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई। आपको बताते दे कि इस अवैध रूप से संचालित आइसक्रीम फैक्ट्री से निकले हुए जहरीले पदार्थों को भेड़ों ने खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई।

आइसक्रीम फैक्ट्री मऊ के थाना सरायलखंसी क्षेत्र के आदेडीह ग्राम सभा के डीहवां गांव में अवैध रूप से संचालित थी। इस संपूर्ण मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दिया है।