UP की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज़ बैक के लॉकर तोड़कर करोडो के जेवरात उडाने के मामले में @Uppolice ने 2 बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

UP की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज़ बैक के लॉकर तोड़कर करोडो के जेवरात उडाने के मामले में @Uppolice ने 2 बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। देर रात पहला एनकाउंटर लखनऊ में हुआ जहाँ जहाँ सोबिन्दर कुमार मारा गया। कुछ देर बाद गाज़ीपुर में सनी दयाल से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों एनकाउंटर में मारे गए। कैलाश, अरविन्द व बलराम कल टांग में गोली मारकर पकडे गए थे। अब फरार विपिन वर्मा व मिथुन पुलिस के टारगेट पर है।
#Lucknow #UttarPradesh