लखीमपुर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत-: परिजनों ने किया हंगामा , पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

लखीमपुर खीरी में पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला सामने आया है! परिजनों ने पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप लगाया है! मृतक युवक की पहचान रामचंद्र (36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि गांव के अन्य लोगों के साथ जलौनी लकड़ी बीनने के लिए जंगल गया था!
मझगई थाना क्षेत्र के हुलसीपुरवा गांव निवासी रामचंद्र पुत्र लालता प्रसाद उम्र 36 वर्ष जो कि गांव के कुछ लोगों के साथ दोपहर में गांव केकरीब 6 किलो मीटर दूर जंगल में जलौनी की लकड़ी बीनने गया था तभी निघासन कोतवाली और मझगई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अवैध के शराब बनाने के आरोप में पकड़ लिया
पुलिस ने उसे निघासन कोतवाली लेकर पहुंचने के बाद वहां उनकी बुरी तरह से पिटाई की जिसके बाद युवक की तबीयत खराब हो गई पुलिस कर्मी उसे तत्काल स सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया

परिजनों ने किया हंगामा

युवक की मौत की खबर रात को परिजनों को मिली और जब वे अस्पताल पहुंचे तो वहां का माहौल गमगीन था मृतक के दो छोटे बेटे है